भारत का सबसे तेज़ चैनल देख रहा था. भाई लोग कह रहे थे कि सलमान खान को देश से माफ़ी मंगनी चाहिए. मुझे समझ में नहीं आया कि सल्लू भाई साहब ने अब क्या कर दिया. थोड़ी देर तक मैंने अपनी निगाहें चैनल पर टिकाई रखी. ऐसा मुमकिन है, क्योंकि अब तक तक सल्लू भाई के इतिहास को देखते हुए इससे बिलकुल इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे भी चैनल वाले तभी चिल्लाते हैं जब बात उनपर आती है. या फिर उनके पास कोई ढंग की खबर न हो. खबरों का अकाल होने पर हमारे मीडिया बंधु कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं. खैर, तो सबसे तेज़ चैनल सल्लू भाई पर देश से माफी मांगने के लिए दबाव बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे. मुझे तो इसमे से साजिश की बू आ रही है. मुझे क्या लगता है कि शाहरुख़ खान कि फिल्म काफी दिनों से आयी नहीं. और इधर सलमान की दबंगई थोड़ी बढ़ गयी है, तो सरे हैरान परेशान नज़र आ रहे हैं. उन से परेशान लोगों ने खबरिया भाइयों को खूब खिलाया पिलाया, ताकि सल्लू की दबंगई कम की जाये. खैर, ये मेरी काल्पनिक सोच है. पर यह बात अब ता समझ में नहीं आ रही थी कि सल्लू से माफ़ी क्यों मंगवाई जा रही थी. थोड़ी देर बाद खुलासा हुआ कि सलमान खान ने मुंबई पर आतंकी हमले के बारे में एक पाकिस्तानी चैनल को साक्षात्कार दिया, वाही विवाद कि वजह है. दरअसल चैनल वाले भाई बता रहे थे कि सल्लू ने कहा कि मुंबई पर हमला देश पर नहीं, भारत के संभ्रांत तबके पर हमला था. नतीज़तन नेताओं और और संभ्रांत लोगो ने एक ऐसी मुहिम शुरू कि जो निर्णायक हो. अब निर्णायक कितना साबित हुआ, यह तो सभी जानते हैं. पर मुझे क्या लगता है कि बगैर आप जनता की भागीदारी के कोई भी जंग अपने अंजाम तक नहीं पहुँच सकता है. पर सल्लू का विवाद मसाला बन गया. कल तक जो यमुना को संकट बता रहे थे, अब सलमान के बयान को बकवास बताते हुए उनसे माफी मांगने को कह रहे थे. भाई लोग कह रहे थे कि यह अब तक का देश का सबसे बड़ा अपमान है. शायद उन्हें यह नहीं पता कि उनका कुछ बोलना भी अपमान ही था. एक बात और कि, इस देश में चैनल वाले भाइयों को लगता है कि जो कुछ भी हो रहा है, वह सब कुछ विशाल और बड़ा ही है. हालाँकि, सबसे बड़ा और पहला का टैग लाइन एक अन्य भारतीय चैनल का है. लगता है तेज़ चैनल, टीआरपी में उससे पिछड़ने के बाद उसके पीछे पड़ गया है. अब फिर मुद्दे पे आते हैं. पहले मुझे लगा कि तेज़ चैनल का सलमान के खिलाफ मुहिम कोई कॉमेडी प्रोग्राम है. इस चैनल पर ज्यादा वक़्त यही सब चलता रहता है. पर बाद में कुछ और माज़रा था. मुझे लगा भाई सलमान तो मुन्नी डार्लिंग के लिए बदनाम था, अब उसे क्या हुआ...फिर समझा ये तो सलमान का माफीनामा चाहते थे. वह भी ऐसे मसले पर जिस पर सलमान ने शायद सौ फीसदी सही बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इस देश में पहले भी आतंके हमले हो चुके थे, हजारों बेगुनाहों ने अपनी जान गवाईं, पर सरकार कुछ करने के नाम पर खानापूर्ति करती रही. इस बार हमला इलीट पर था तो सब जगे. यह हमारी सुरक्षा की नाकामी थे.
सलमान ने जो भी बात कही 99% सही है पर 1% मुझे लगता है कि सलमान अनजाने में गलत बोल गए, और वो बात है पाकिस्तानी सरकार को क्लीन चिट देना, सब जानते है जो भी हुआ उसमे वहां कि सरकार ने पूरा सहयोग दिया है, मेरे विचार से पाकिस्तानी सरकार को क्लीन चिट देने वाली बात सलमान को नहीं बोलनी चाहिए थी.
ReplyDelete