कास्त्रो की कहानी

हैं तो ये क्यूबा के महान नेता. जिन्होंने क्यूबा को दुनिया के विकसित और अमेरिकी चुंगल से पूरी तरह महफूज रखने में अहम किरदार ही नहीं निभाया, बल्कि इसमें सफलता भी हासिल की. कई बार अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों के निशाने पर आने के बावजूद उन्हें मात देने में सफल रहे. फिदेल कास्त्रो, जी हां, हम बात कर रहे हैं महान क्यूबाई नेता फिदेल कास्त्रो की. जिसने पूंजीवाद की फसल को यहां कभी जड़े जमाने का मौक़ा ही नहीं दिया. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि यही कास्त्रो अपनी निजी ज़िंदगी में काफी दिलफेंक क़िस्म के इंसान रहे हैं. अभी हैं या नहीं कुछ कह नहीं सकता, लेकिन जो इंसान अपने युवा दौर में अय्यास हो, और उसकी आदत छूट जाए. शायद ही ऐसा मुमकिन है. बररलुस्कुनी का उदाहरण आपके सामने हैं. देश के शासक होने के बावजूद कमसिन बालाओं की शौक़ रखते हैं. फिदेल का लैटिन अर्थ होता है, विश्वासी. लेकिन फिदेल कास्त्रो की अपने इस नाम के बिल्कुल उलट अर्थ को चरितार्थ करते है. एक किताब में उनके निजी ज़िंदगी में जो दावे किए गए हैं, कम से कम उससे तो यही लगता है. अपनी जवानी के दिनों उन्होंने कई महिलाओं से संबंध बनाए और यहां तक कि इन सभी से कम से कम १० बच्चे भी हुए. हालांकि, किताब के इन दावों में कितनी हक़ीक़त है, यह बहस का विषय हो सकता है. क्योंकि कास्त्रो की ज़िंदगी के बारे में बहुत कम बातें ही लोगों को पता है, इसकी वजह यह है कि क्यूबा में मीडिया सरकारी नीतियों के मुताबिक़ काम करती है. ऐसें में किसी भी बात का बाहर आना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में कास्त्रो की निजी ज़िंदगी के बारे में कुछ भी आम जनता तक पहुंचना असंभव ही है. लेकिन एक खोजी पत्रकार ने इन सबका ख़ुलासा अपनी एक किताब में किया है. इसमें फिदेल और उनके भाई राउल कास्त्रो की कई अहम बातें भी बताई गई हैं. इस तरह की किताबें सामने आती रहती हैं. जिसमें विवादास्पद और बड़ी हस्तियों की निजी ज़िंदगी से जुड़ी कई ख़ुफ़िया और गुप्त बातों को सामने लाने का दावा किया जाता है. हालांकि, कई मर्तबा यह एक पब्लिसिटी स्टंट के अलावा कुछ भी नहीं होता. यह किताब एक वामपंथी देश के महान क्रांतिकारी के विवादास्पद जीवन को उजागर करती है तो साज़िश भी हो सकती है, उन्हें इतिहास में बदनाम शख्स बनाने की. लेकिन इसमें कोई सक़ नहीं कि वो क्यबा के एक महान क्रांतिकारी नेता हैं और रहेंगे.

2 comments: