पार्टी चालीसा की

आजकल सभी राजनीतिक दल किसी न किसी वजह से परेशान नज़र आ रहे है। आइए देखते हैं, कि किस तरह की उनकी समस्या है और कोशिश यह भी का निदान क्या है,.............सभी राजनीतिक दलों को सबसे पहले मेरा नमन,
१ बीजेपी हुई बहरी, इसे बचाओ,
२ सपा (समाजवादी पार्टी) इसे मत सताओ
३ बसपा को पूरे देश में बसाइए, तभी कल्याण है।
४ तृणमूल कांग्रेस- तृण यानी घास यानी जड़ से जोड़े रखो,
५ जेडीयू- जल्द जनता से जुड़िए, बिहार उपचुनाव के नतीजों के बाद
६ राजद- लालू जी जनता की सेवा करते करते राजा बन गए अब राजशाही छोड़िए,
७ लोकजनशक्ति- नाम लोकजनशक्ति लेकिन नहीं इसके पास कोई शक्ति, अब करते रहिए पासवान जी भक्ति
८ वाम मोर्चा- अब वक़्त आ गया है मोर्चा लेने का,
९ मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) - मन से लग जाइए एक नए महाराष्ट्र के निर्माण में।
१० एनसीपी- कांग्रेस की पिछलग्गू
११ शिवसेना- ये वाक़ई शिव सैनिक हैं, ज़रा सावधान रहिएगा, मनसे के बाद इन्ही की बारी है।
१३ कांग्रेस- आजकल इनकी कारगुजारियों के तले ही तो दबी है, भारतीय जनता। कांग्रस की जय हो

1 comment: