कंगारूओं का दबदबा बरकरार

एक तरफ चर्चा है कि विश्व क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा ख़त्म हो रहा है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बहस को झूठा साबित करने में जुटी है. एक तरफ जहां कंगारूओं ने पाकिस्तान को टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में मात दी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की अंडर नाइनटीन टीम ने भी पाकिस्तान को धूल चटाई. लेकिन सबसे खास बात यह है कि जूनियर कंगारू टीम ने विश्वकप में अपनी जीत सुनिश्चित की. यह तीसरी बार है जब जूनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर नाइनटीन के विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह जीत फाइनल में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त देकर हासिल की है. उसने पाकिस्तान को 25 रनों से मात दी. यह बेहद ही दिलचस्प है कि पाकिस्तान टीम फाइनल मुक़ाबले को छोड़कर सभी मैचों में विजयी रही थी. इस दौरान आईपीएल में चल रहे विवादों के दौरान पाकिस्तानी टीम ने भारत को भी पटखनी देकर उसे विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखाया था. यानी एकबार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. सिर्फ सीनियर टीम ने ही नहीं, बल्कि जूनियर खिलाड़ियों ने भी जीत की राह पकड़ी है. यदि सीनियर टीम ने चार विश्वकप जीते हैं तो अंडर नाइनटीन टीम का तीसरा विश्व खिताब है.

2 comments:

  1. यह लगातार तीसरी बार है जब जूनियर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंडर नाइनटीन के विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. bhai ye australia ki team ki lagataar teesri baar vishwacup vijay nahi hai ...aakhiri baar bharat ne malaysia main world cup jeeta tha .............
    kangaroo teem ne aapni jeet ka nahi" jeet ki "pataka "fahrai "
    paakistan ki teem ko dhool" chatai "

    ReplyDelete