बचपन का प्यार



वो बचपन, पुराने संगी-साथी
याद आती है उन पलों की,


जो कभी बिताए थे उनके साथ...

अनजान थी वो या था एक बचपना

कोई कुछ भी नाम दे उसे,

पर थी वो सबसे अलग सबसे ज़ुदा।

हमने गुजारे साथ-साथ कुछ पल

उन यादों के बहाने

वो रही मेरी धड़कनों में

सासों के बहाने।



जब भी ख़ुद को तन्हा और अकेला पाया,

चुपचाप-सी आई तुम मेरे पास,

एक विश्वास और प्रेरणा बन

इस जहां में जीने की एक आस के सहारे...

7 comments:

  1. सचमुच में बहुत प्रभावशाली लेखन है... बहुत सुन्दरता पूर्ण ढंग से भावनाओं का सजीव चित्रण... आशा है आपकी कलम इसी तरह चलती रहेगी… बधाई स्वीकारें।
    From- Meri Patrika
    www.meripatrika.co.cc/

    ReplyDelete
  2. बहुत ही बढ़िया!

    ReplyDelete
  3. जब भी ख़ुद को तन्हा और अकेला पाया,
    चुपचाप-सी आई तुम मेरे पास,
    एक विश्वास और प्रेरणा बन
    इस जहां में जीने की एक आस के सहारे...
    bahut khush nasib hai koi aapake pas chupchap aaya ........swapanlok se utarati huee kisi pari katha jaisi lagati hai yah kwita

    ReplyDelete
  4. रवि श्रीवास्तवजी, बहुत-बहुत धन्यवाद, आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-2 सुक्रिया........

    ReplyDelete
  5. ओम आर्य जी आपको ख़ाश तौर पर विशेख बधाई, मेरे हौसला अफजाई के लिए.....उम्मीद है आप सभी की म्मीदों पर आगे भी खड़ा उतरूंगा...........

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद ज़ाकिर भाई

    ReplyDelete