ये हैं सरकारी नौकरी (अध्यापक) से सेवानिवृत, अब राधा सखी, कैलाशनाथ त्रिपाठी। इन्हें देखकर आपको एक और राधा आईजी पांडा की याद आ सकती है। जो पब्लिक की सेवा छोड़ कृष्ण की सेवा में रम गए। इस हिसाब से ये दूसरी राधा का ख़िताब पाने के वाजिब हक़दार हैं, लेकिन ये अपनी तुलना किसी से नहीं करना चाहते, कहते हैं... मैं तो बस कृष्ण की दीवानी हूं और उन्हीं की आराधना सेवा में अपनी जिंदगी बिताना चाहती हूं, तो इसमें बुराई क्या है ? अपने इस रूप को पब्लिसिटी-स्टंट कहे जाने पर बिफर पड़ते हैं...मैं कभी मीडिया के पास नहीं जाती, लोग मेरे पास आते हैं।
जी जनाब, तो ये हैं हमारे पांडा साहब के बाद की दूसरी राधा। कृष्ण की दीवानी राधा। कृष्ण के प्रेम में पागल राधा। कृष्ण के लिए सबकुछ कुर्बान करने वाली राधा। ये है राधा का देसी अंदाज़।
सहयोग....शुक्रवार
gazab !
ReplyDeleteयह भी एक प्यार है ......राधेश्याम .....राधेश्याम
ReplyDelete